लाउडस्पीकर से अजान के विरोध में एबीवीपी का चंदा अभियान शुरू, अब मंदिर से जोड़कर 21 चौराहों पर लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा के पाठ की तैयारी

देश आजकल लाउडस्पीकर से अजान के मुद्दे को लेकर सुर्खियों मे है. साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील अलीगढ़ भी अब इस विवाद की चपेट में है. अलीगढ़ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लाउडस्पीकर से अजान के वक्त मंदिरों पर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा के पाठ का ऐलान किया है. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने लाउडस्पीकर खरीदने के लिए शहर भर में चंदा करना शुरू कर दिया है और जिला प्रशासन से 21 चौराहों पर लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति मांगी है.

रमजान के पाक महीने में मस्जिद से अजान का विवाद अलीगढ़ को गर्माने की कोशिश में है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और कई हिंदूवादी संगठनों ने मस्जिद के अजान के विरोध में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया है और लाउडस्पीकर लगाने के लिए जिला प्रशासन को अनुमति के लिए पत्र सौंपा है. आज कलैक्ट्रेट पहुंचे हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने एडीएम सिटी राकेशसिंह पटेल को यह पत्र दिया और जल्द से जल्द लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति प्रदान करने की अपील की.

एबीवीपी शहर के 21 चौराहे पर चार-चार लाउडस्पीकर लगाना चाहता है. इन लाउडस्पीकरों को चौराहों से नजदीक मंदिरों से जोड़ा जायेगा. मस्जिदों से अजान के वक्त इन लाउडस्पीकरों से मंदिर में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया जायेगा. हिंदूवादी संगठनों ने प्रशासन को यह चेतावनी भी दी है कि अगर परमीशन नही मिली तो जबरन लाउडस्पीकर इन्स्टाल किये जायेगे और हनुमान चालीसा का पाठ किया जायेगा.

एबीवीपी के पूर्व प्रदेश मंत्री बलदेव चौधरी सीटू ने बताया है कि शहर के विभिन्न इलाकों में मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर से जिला प्रशासन को परेशानी नहीं हो रही तो हमारे द्वारा लगाए जा रहे लाउडस्पीकर से भी परेशानी नहीं होनी चाहिए.

एडीएम राकेश कुमार पटेल ने इस मामले पर जानकारी दी है कि संगठन के कार्यकर्ताओं ने जो पत्र सौंपा है उसके बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है. हमने शासन को भी इस मामले से अवगत कराने का निवेदन किया है. इसकी प्रक्रिया क्या होगी इस पर प्रशासन सरकार के दिशानिर्देश पर निर्णय लेगा.

यूपी सरकार के पशुधन और दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने इस सवाल पर मीडिया पर ही हमला कर दिया. उन्होने कहा कि चालीसा पढ़ना कोई गलत बात नही है. अभी तो कही भी ऐसे लाउडस्पीकर नही दिख रहे है. मंत्री ने मीडिया पर माहौल खराब करने का आरोप लगाया है.

हिंदूवादी संगठन इस अभियान को लेकर जोरशोर से तैयारी कर रहे है. बैनर पोस्टरों के जरिये शहर भर में लाउडस्पीकरों को खरीदने के लिए चंदे के जरिये पैसा इकठ्ठा किया जा रहा है. दूसरे प्रदेशों की तरह अब अलीगढ़ भी इस विवाद की चपेट में है. सबकी नजर प्रशासनिक फैसले पर है. अगर अनुमति नही मिली तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद क्या एक्शन लेगा, इस पर भी खुफिया विभाग की नजर है.

Report- Mukesh Gupta

Related Articles

Back to top button