
Desk: ACS गृह अवनीश अवस्थी की सेवा आज समाप्त हो गई. आज वो सेवानिवृत हो गए. आज उनके कार्यकाल का आखिरी दिन रहा. इस दौरान उनको विदाई भी दी गई. इस बार एसीएस गृह अवनीश अवस्थी को सेवा विस्तार नही मिला. आज वो एसीएस के पद से रिटायर हो गए.
अवनीश अवस्थी के रिटायर होने के बाद संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव गृह का अतिरिक्त चार्ज दिया गया. वर्तमान में संजय प्रसाद मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव हैं. यूपी के नए प्रमुख सचिव गृह बनाए गए हैं. संजय प्रसाद के पास प्रमुख सचिव सूचना का चार्ज भी संजय प्रसाद के पास रहेगा.
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वर्ष 1987 बैच के अफसर अवनीश अवस्थी को 31 जुलाई 2019 को गृह विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. मौजूदा समय में उनके पास यूपीडा के सीईओ के साथ-साथ ऊर्जा विभाग का भी पदभार है.