यूपी में अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई, 2524 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति का जब्तीकरण

इस कार्रवाई के अंतर्गत 12 माफियाओं, 29 सहयोगी अपराधियों पर दोषसिद्ध हुआ है. इनमे दो अपराधियों को फांसी की सजा दी गई है. अन्य को उम्रदैक और अर्थदण्ड दिया गया है. प्रदेश स्तर पर 62 माफियाओं को चिन्हित किया गया है.

Lucknow| Digital Desk: यूपी में सीएम योगी के नेतृत्व में माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है. सूबे के सीएम ने पहले ही ये स्पष्ट कर दिया था कि प्रदेश में किसी भी अपराधी के लिए कोई जगह नही है. इसी कड़ी में प्रदेश में अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत प्रदेश में एण्टी माफिया टास्क फोर्स का गठन किया गया है. ये टास्क फोर्स लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके तहत प्रदेश के 62 माफियाओं को चिन्हित किया गया है.

इस कार्रवाई के अंतर्गत 12 माफियाओं, 29 सहयोगी अपराधियों पर दोषसिद्ध हुआ है. इनमे दो अपराधियों को फांसी की सजा दी गई है. अन्य को उम्रदैक और अर्थदण्ड दिया गया है. प्रदेश स्तर पर 62 माफियाओं को चिन्हित किया गया है. प्रदेश में जीरो टालरेंस के अनुसार माफिया एवं उनके गैंग के सदस्य,सहयोगियों पर कार्रवाई की जा रही है. अभी तक 2524 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति का जब्तीकरण की कार्रवाई की गयी है.

ध्वस्तीकरण, अवैध कब्जे से अवमुक्त कराया गया और इस कार्रवाई को आगे भी जारी रखा गया. प्रदेश में 197 के विरुद्ध गुण्डा एक्ट, 405 के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. वही 16 के विरुद्ध एनएसए, 70 अपराधियों को जिलाबदर हुए हैं. प्रदेश में अब तक मुठभेड़ में 9 अपराधियों की मृत्यु हुई है. आपको बता दें कि माफियाओं के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है.

प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस कार्रवाई को लेकर कहा कि माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है और ये जारी रहेगी. 62 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि 2524 करोड़ रुपए की संपत्तियां जप्त की गई, योगी सरकार में माफिया बचेंगे नहीं. चाकू की नोक पर निकाह करने वाला अरेस्ट हुआ, इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेंगे. कुंभ को लेकर उन्होंने कहा कि पिछली बार से ज्यादा व्यापक होगा इसबार कुंभ.

Related Articles

Back to top button