अभिनेता रजनीकांत लखनऊ से अयोध्या के लिए रवाना हुए, करेंगे रामलला के दर्शन !

साउथ फिल्मों के अभिनेता रजनीकांत लखनऊ से अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं. उनके साथ उनकी धर्मपत्नी लता भी मौजूद हैं. ताज होटल से कड़ी सुरक्षा के बीच निकले रजनीकांत करीब दोपहर 3 बजे अयोध्या पहुंचेंगे.

लखनऊ; अभिनेता रजनीकांत लखनऊ से अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं. उनके साथ उनकी धर्मपत्नी लता भी मौजूद हैं. ताज होटल से कड़ी सुरक्षा के बीच निकले रजनीकांत करीब दोपहर 3 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. अयोध्या में उनका रामलला के दर्शन करने का प्रोग्राम है. साथ ही वह संतों से भी मुलाकात कर सकते हैं. रजनीकांत बीते 18 अगस्त को लखनऊ पहुंचे थे. कहा जा रहा है वह 3 दिवसीय यूपी दौरे पर पहुंचे आए हैं.

गौरतलब है कि रजनीकांत ने शनिवार रात को 5केडी स्थित सीएम आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. उसके बाद आज सुबह 11 बजे वह पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने अखिलेश से मुलाकात की और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की.

बता दें कि रजनीकांत इन दिनों अपनी फिल्म ‘जेलर’ का प्रमोशन करने के लिए देश भर का दौरा कर रहे हैं. इसके पूर्व वह अपनी धार्मिक यात्रा पर उत्तराखंड पहुंचे थे. रजनीकांत की जेलर फिल्म सिनेमा घरों में धूम मचा रही है. 10 दिनों में ‘जेलर’ फिल्म की कुल कमाई 500 करोड़ के पास पहुंच गई है.

Related Articles

Back to top button
Live TV