कानपुर बवाल पर बोले एडीजी एलओ प्रशांत कुमार- ‘साजिशकर्ताओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

उत्तरप्रदेश के कानपुर जिले में हुई हिंसक झड़प को लेकर एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कुछ लोगों ने दुकान बंद करने का प्रयास किया जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया और इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में टकराव की स्थिति पैदा हुई जिसके बाद पत्थरबाजी की घटना हुई। और इसके बाद पुलिस बल ने स्थिति को कंट्रोल किया।

उत्तरप्रदेश के कानपुर जिले  में हुई हिंसक झड़प को लेकर एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कुछ लोगों ने दुकान बंद करने का प्रयास किया जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया और इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में टकराव की स्थिति पैदा हुई जिसके बाद  पत्थरबाजी की घटना हुई। और इसके बाद पुलिस बल ने स्थिति को कंट्रोल किया।

उन्होंने आगे बताया कि अतिरिक्त पुलिस बल को कानपुर भेजा गया है और उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ‘वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही’ है और अबतक 18 लोग गिरफ्तार किए जा चुका है। और ‘साजिशकर्ताओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी’।

बता दे कि कानपुर में  2 समुदायों में बीच हिंसक झड़प हो गई थी। और इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर फायरिंग और बमबारी हुई और इस फायरिंग और बमबारी में कई गाड़ियां भी टूट गई। बता दे कि बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के कुछ दिन पहले मोहम्मद साहब पर दिए बयान को लेकर यह बवाल हो रहा था।

Related Articles

Back to top button