ललितपुर की घटना पर बोले एडीजी एलओ प्रशांत कुमार -दोषी कोई भी हो सख्त कार्रवाई की जाएगी

ललितपुर की घटना पर एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि घटना की जानकारी मिलने पर इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है और इंस्पेक्टर समेत 6 लोगों पर केस दर्ज हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ADG जोन ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की और पाली थाने के पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया।

ललितपुर की घटना पर एडीजी एलओ प्रशांत कुमार   ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि घटना की जानकारी मिलने पर इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है और इंस्पेक्टर समेत 6 लोगों पर केस दर्ज हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ADG जोन ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की और पाली थाने के पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया।

उन्होंने आगे बताया कि इस मामलें में अबतक कुल 3 लोगों की गिरफ्तारी की गई है और DIG झांसी को मौके पर कैंप करने के निर्देश दिए है और जबतक खुलासा नहीं होता DIG मौके पर रहेंगे उन्होंने आगे कहा कि दोषी कोई भी हो सख्त कार्रवाई की जाएगी और टीमें और गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

बता दे कि  ललितपुर से नाबालिग लड़की से पहले गैंगरेप और फिर थाने में दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। ललितपुर के पाली थाने के इंस्पेक्टर पर लड़की से दुष्कर्म का आरोप लगा है। आरोप लगने के बाद से थाना अध्यक्ष फरार है। उसको सस्पेंड कर दिया गया है। आरोपी इंस्पेक्टर समेत 6 पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

बताया जा रहा है, नाबालिग लड़की का अपहरण कर भोपाल में 4 लड़कों ने रेप किया था, 4 दिन बाद लड़की को ललितपुर छोड़कर लापता हो गए। 27 अप्रैल को लड़की के थाने में बयान हुए थे, आरोप है कि रात को SHO ने पीड़ित लड़की से दुष्कर्म किया। बताया जा रहा है, लड़की की मौसी ही SHO के कमरे में छोड़कर आई थी। वहीं मामले में एसपी ने कार्रवाई कर जांच करने के आदेश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button