उत्तराखंड सरकार की तरफ से राज्य को ड्रग्स फ्री देवभूमि बनाने की परिकल्पना तैयार की गई है। वहीं सरकार के इस परिकल्पना को साकार रूप देने के लिए देहरादून SSP अजय सिंह ने एक नई पहल की शुरूआत की है। नशे के खिलाफ अभियान को ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए दून पुलिस ने SOP तैयार की है।
15 दिनों के भीतर समिति बनाने का दिया आदेश
राज्य में नशे की बढ़ते प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाने में आमजन मानस की सहभागिता को बढ़ाने के लिए थाना स्तर पर क्षेत्रवार नशा निरोधक समितियां बनाई जाएंगी। इसके लिए देहरादून SSP ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना इलाकों में 15 दिन के भीतर नशा निरोधक समितियां गठित करने के आदेश भी दे दिए हैं।
नशे के खिलाफ कार्रवाई करने में प्रभावी होंगी समिति
गौरतबल है कि नशा निरोधक समितियों में सामाजिक संगठनों के सदस्यों, जागरूक नागिरकों, स्वयंसेवी संगठन के सदस्यों, छात्र-छात्राओं, युवा वर्ग के साथ अन्य सक्रिय सामाजिक व्यक्तियों को शामिल किया जाएगा। इलाके में अनैतिक गतिविधियां, अवैध शराब या मादक पदार्थों की रोकथाम व तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई में ये नशा निरोधक समितियां उपयोगी साबित होगी। इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से समय-समय पर समिति के साथ बैठक कर नशे के खिलाफ अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए सुझाव मांगे जाएंगे। जिसके बाद इलाके वार कार्ययोजना बनाई जाएंगी।