लखनऊ: रुझानों में भाजपा को बहुमत मिलने पर भाजपा के नेताओं में ख़ुशी की लहर है. गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को बधाई दी मिठाई खिलाई और कहा कि “विपक्ष के लिए कहना चाहूंगा, “ना साइकिल, ना हाथी, ना हाथ बा उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ बा”.
आपको बता दे कि रवि किशन गोरखपुर से सांसद हैं और चुनाव के दौरान उनका गाना सुर्ख़ियों में आया था ” यूपी में सब बा”. अभी तक आये रुझानों में भारतीय जनता पार्टी लगातार 250 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाये हुए है. इसके बाद से भाजपा के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल है. भाजपा के कार्यकर्ताओं का जमवाड़ा अब लखनऊ के भाजपा कार्यालय पर होना शुरू हो गया है.
कई दशक बाद ऐसा होने जा रहा है जब कोई राजनीतिक दल उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार वापसी कर रहा है, ये एक बड़ा भरोसा उत्तर प्रदेश ने जताया है. भाजपा कार्यकर्ता लखनऊ के बीजेपी कार्यालय पहुँचने शुरू हो गए.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के परिणामी रुझानों में बहुमत मिलने से BJP में जश्न की तैयारी शुरू हो गई है. सभी BJP कार्यकताओं को मुख्यालय पहुंचने के निर्देश दिए गए है. जानकारी के अनुसार,पीएम मोदी, अमित शाह भी देर शाम पहुंचेंगे BJP मुख्यालय.