पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी आज कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं और खुद को अलग कर लिया है और उन सभी से अनुरोध करता हूं जो मेरे संपर्क में आए हैं, खुद का परीक्षण करवाएं,”
आपको बता दे कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। वहीं हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को कोरोना हो गया था, फिर यूपी के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी भी कोरोना की चपेट में आये थे। इनके अलावा कुछ दिन पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और सोमवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।