
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म पर जिसपर कब क्या वायरल हो जाये ये किसी को नहीं पता हो। चाहे वह रानू मंडल हो दिल्ली वाले बाब का ढाबा। कुछ साल पहले 10 रुपये के नोट पर ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ लिखा हुआ मैसेज खूब वायरल हुआ था। जिसपर एक प्रेमी ने लिखा था अपनी प्रेमिका के बारे में लिखा था की ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’. एक बार फिर एक गर्लफ्रेंड का अपने ब्वॉयफ्रेंड के लिए 10 रुपये के नोट पर लिखा मैसेज वायरल हो रहा है।
वायरल मैसेज में प्रेमिका ने प्रेमी अपनी के लिए लिखा कि ‘बिशाल, मेरी शादी 26 अप्रैल को है। मुझे भगा के ले जाना। मैं तुम्हें प्यार करती हूं। तुम्हारी कुसुम। दरअसल कुसुम को अपने दिल की बात 10 रुपये के नोट के माध्यम से अपने प्रेमी तक पहुंचाने की कोशिश की है। कुसुम को अपने दिल की बात अपने प्रेमी विशाल तक पहुंचानी थी, तो उसने सीधे अपना मैसेज 10 रुपये के नोट पर लिखा।
वहीं अब ये लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस लेटर को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। ट्विटर पर @vipul2777 नाम के अकाउंट के अकाउंट ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘ट्विटर अपनी ताकत दिखाओ। 26 अप्रैल के पहले कुसुम का ये मैसेज विशाल तक पहुंचाना है। दो प्यार करने वाले को मिलाना है। कृपया ये अपने जानने वाले सभी विशाल नाम के लड़कों को टैग करो।