टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइलन में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 177 रनों के लक्ष्य को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
सेमीफाइनल में हारने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम को खूब ट्रोल किया जिसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी टीम के खिलाड़ियों का बचाओ करते हुआ ट्वीट कर कहा कि, खेल में हार-जीत होती रहती है। इसके साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को संतोषजनक करार दिया।
वहीं इमरान खान के इस ट्वीट के बाद उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान ने उन पर तंज कसते हुए कहा, ‘खान साहब आपको कहा भी था कि फाइनल देखने की ज़िद ना करें’। आपको बता दे कि इस सेमीफाइलन मैच से पहले इमरान खान ने कहा था कि, उनकी टीम अगर फाइनल में पहुंचती है तो वह फाइलन मैच देखने UAE जा सकते हैं।