सलाहकार समिति की बैठक में होगी अग्निपथ स्कीम पर चर्चा, रक्षा मंत्री सहित विपक्ष के कई वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद

अग्निपथ योजना पर चर्चा के लिए बनी समिति में मल्लिकार्जुन खड़गे,अधीर रंजन चौधरी सुदीप बंदोपाध्याय, मनीष तिवारी, फारुख अब्दुल्ला, राकेश सिंह समेत 20 सांसद मौजूद रहेंगे.

अग्निपथ योजना को लेकर रक्षा मंत्रालय से जुड़ी सलाहकार समिति की बैठक होने वाली है. 8 जुलाई को होने वाली इस बैठक में सशस्त्र सेनाओं में भर्ती को लेकर अस्तित्व में आई अग्निपथ योजना की बारीकियों और इसकी संभावित खामियों पर चर्चा की जाएगी. रक्षा मंत्रालयी मामलों से जुड़ी इस समिति की बैठक में विपक्ष के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में विपक्ष के भी कई वरिष्ठ नेता सदस्य के तौर पर शामिल होंगे. परामर्शदात्री समिति में लोकसभा के 13 सांसद सदस्य और राज्यसभा के 7 सांसद सदस्य मौजूद रहेंगे. बैठक के दौरान सलाहकार समिति को अग्निपथ योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी.

बता दें कि अग्निपथ योजना पर चर्चा के लिए बनी समिति में मल्लिकार्जुन खड़गे,अधीर रंजन चौधरी सुदीप बंदोपाध्याय, मनीष तिवारी, फारुख अब्दुल्ला, राकेश सिंह समेत 20 सांसद मौजूद रहेंगे. गौरतलब हो कि रक्षा मंत्रालय द्वारा भारतीय सेना के तीनों अंगों में युवाओं की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना की शुरुआत की गई थी जिसका देशभर में भारी विरोध हुआ था.

Related Articles

Back to top button