आगरा। आगरा के थाना डौकी के बमरौली कटारा में मकान मालिक ने एक युवक को चोर समझकर गोली मार दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में पुलिस और मकान मालिक ने घायल युवक को ईलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
दरअसल घटना उस समय की है जब थाना एत्माद्दौला के ट्रांस यमुना निवासी हर्ष श्रीवास्तव अपने साथी मित्र पवन शर्मा के साथ थाना डौकी के बमरौली कटारा इलाके में पोस्टर चिपकाने के लिए गया हुआ था। पवन शर्मा और हर्ष श्रीवास्तव एपेक्स कोचिंग में फ्लेक्स में चिपकाने का काम करते हैं। दोनों युवक रात को मकान के एक दीवाल पर एपैक्स कोचिंग के फ्लेक्स चिपका रहे थे। मकान मालिक ने दोनों युवकों को चोर समझकर गोली मारी। एक गोली हर्ष श्रीवास्तव के पेट में लगी जिससे हर्ष श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना बमरौली कटारा पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी की है पवन शर्मा ने इस घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।