गठबंधन में विपक्षियों के दल मिले हैं, दिल नहीं, आगरा में विपक्ष पर जमकर बरसे सीएम योगी

उन्होंने कहा, गठबंधन में दल मिले हैं, लेकिन दिल नहीं। बोले पूरे देश में जन-जन की आवाज है कि एक बार फिर बनेगी मोदी सरकार।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव को लेकर ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। बुधवार को आगरा में सीएम योगी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, गठबंधन में दल मिले हैं, लेकिन दिल नहीं। बोले पूरे देश में जन-जन की आवाज है कि एक बार फिर बनेगी मोदी सरकार। क्योंकि असंभव को संभव बनाने के लिए ही मोदी पीएम बने हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। देश तरक्की कर रहा है।

उन्होंने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। गठबंधन में दल मिले हैं, दिल नहीं। यही कारण है कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने कांग्रेस को एक भी सीट नहीं दी। पंजाब में भी विपक्ष में लड़ाई चल रही। केरल में कांग्रेस और कम्युनिस्ट में दुश्मनी। महाराष्ट्र में भी विपक्षी गठबंधन में अनबन। 

एक तरफ फैमिली फर्स्ट वाले लोग हैं और दूसरी तरफ नेशन फर्स्ट, लड़ाई स्पष्ट

उन्होंने कहा, “देश में वर्तमान में जो चुनावी लड़ाई चल रही है ये बहुत स्पष्ट है। एक तरफ फैमिली फर्स्ट वाले लोग हैं और दूसरी तरफ नेशन फर्स्ट वाले लोग हैं। एक तरफ तरफ जातिवाद का नारा देकर समाजित ताने बाने को छिन्न भिन्न करने वाले लोग हैं दूसरी तरफ राष्ट्रवाद के आधार पर एक भारत श्रेष्ट भारत की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी है।”

Related Articles

Back to top button