एग्रीबिजनेस कार्निवाल 2023 : आयुर्वेदिक ट्रांसलेशन रिसर्च सेंटर की तीन छात्राओं को मिला बेस्ट स्टूडेंट स्टार्टअप अवॉर्ड

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विवि के पीआरओ डॉ. विमलेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि यह तीनों शोध छात्राएं प्रो. जीबीकेएस प्रसाद के मार्गदर्शन में शोध कार्य कर रहीं हैं. इसमें पपाया फर्मेंटा के लिए रूपाली दत्त, हर्बल धूप के लिए ज्योति शर्मा, पॉली हर्बल वाउंड हीलिंग ऑइंटमेंट के लिए ललिता कुशवाह को अवार्ड प्रदान किया गया.

ग्वालियर. राजमाता विजयाराजे सिंधिया एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के एग्रीबिजनेस कार्निवाल 2023 में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें अलग-अलग फील्ड में बेहतर कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया.

सम्मान समारोह कार्यक्रम में जीवाजी विश्वविद्यालय के सेंटर फोर आयुर्वेदिक ट्रांसलेशन रिसर्च सेंटर की तीन शोध छात्राओं को उनके इनोवेटिव प्रोडक्ट के लिए बेस्ट स्टूडेंट स्टार्टअप अवॉर्ड प्रदान किया गया.

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विवि के पीआरओ डॉ. विमलेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि यह तीनों शोध छात्राएं प्रो. जीबीकेएस प्रसाद के मार्गदर्शन में शोध कार्य कर रहीं हैं.

उन्होंने कहा कि इसमें पपाया फर्मेंटा के लिए रूपाली दत्त, हर्बल धूप के लिए ज्योति शर्मा, पॉली हर्बल वाउंड हीलिंग ऑइंटमेंट के लिए ललिता कुशवाह को अवार्ड प्रदान किया गया.

कार्यक्रम में उद्यमियों को सीएआईई के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आदित्य सिंह ने पुरस्कार प्रदान किए. इस दौरान उन्होंने स्टार्टअप के उद्देश्य भी बताए.

Related Articles

Back to top button
Live TV