Air India की फ्लाइट में नशे में धुत युवक ने महिला पर किया पेशाब, टाटा ग्रुप के चेयरमैन को पत्र लिखकर की सख्त कार्रवाई की मांग

एयर इंडिया की फ्लाइट से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। विमान में नशे में धुत एक व्यक्ति की शर्मनाक हरकत से हड़कंप मच गया है। फ्लाइट में नशे में धुत एक व्यक्ति एक महिला पर पेशाब कर दिया। महिला के शिकायत करने के बावजूद व्यक्ति पर कोई कार्रवाई नहीं की गई

नई दिल्ली. एयर इंडिया की फ्लाइट से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। विमान में नशे में धुत एक व्यक्ति की शर्मनाक हरकत से हड़कंप मच गया है। फ्लाइट में नशे में धुत एक व्यक्ति एक महिला पर पेशाब कर दिया। महिला के शिकायत करने के बावजूद व्यक्ति पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। तो महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को पत्र लिखकर शिकायत की है। ये पूरा मामला 26 नवंबर, 2022 का है।

बताया जा रहा है, न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे में धुत व्यक्ति ने एक 70 साल की महिला पर पेशाब कर दिया। आरोप है कि महिला के शिकायत और विरोध करने के बाद भी युवक पर केबिन क्रू मेंबर्स की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी। इसके बाद महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को पत्र लिखकर शिकायत की तो मामले की जांच शुरु हुई है।

पीड़ित महिला ने पत्र में लिखा है कि एयर इंडिया की फ्लाइट AI-102 से न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए यात्रा कर रही थीं। लंच के बाद विमान की लाइट बंद कर दी गई। इसी दौरान नशे में धुत व्यक्ति उनकी सीट के पास आया और मुझपर पेशाब कर दी। शिकायत के बावजूद विमान में क्रू मेंबर्स कठिन परिस्थिति से निपटने के लिए सजग नहीं थे। उन्होंने कहा, एयरलाइंस की तरफ से उनकी सुरक्षा और सुविधा को सुनिश्चित करने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

महिला द्वारा टाटा ग्रुप के चेयरमैन से शिकायत के बाद एयर इंडिया एक्शन के मूड में आ गया है। एयर इंडिया ने 26 नवंबर को हुई घटना के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एयर इंडिया की ओर से घटना की जांच के लिए आंतरिक समिति का भी गठन किया गया है और पुरुष यात्री को ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ में डालने की सिफारिश की गई है। वहीं मामले की नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने भी एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

Related Articles

Back to top button
Live TV