Air Pollution: दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर बढ़ा, नोएडा में खतरा बढ़ता देख स्कूल बंद करने के आदेश…

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। प्रदूषण के खतरे को बढ़ता देख नोएडा प्रशासन ने 8 नवंबर तक स्कूल बंद करने के निर्देश जारी किये हैं। इस दौरान बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज चलती रहेंगी। कक्षा 1-8 तक के बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई होगी। बता दें, नोएडा में AQI 400 के करीब है।

नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। प्रदूषण के खतरे को बढ़ता देख नोएडा प्रशासन ने 8 नवंबर तक स्कूल बंद करने के निर्देश जारी किये हैं। इस दौरान बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज चलती रहेंगी। कक्षा 1-8 तक के बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई होगी। बता दें, नोएडा में AQI 400 के करीब है।

प्रदूषण के खतरे को बढ़ता देख क्रिकेटर शिखर धवन ने ट्वीट कर लोगों से घर में रहने की अपील की है। शिखर धवन ने कहा दिल्ली में हवा की गुणवत्ता देखकर बहुत दुख होता है, सरकार से इसका समाधान खोजने की अपील करता हूं। नागरिकों से अनुरोध करता हूं संभव हो तो घर के अंदर रहें।

दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपालराय ने आज 12 बजे हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में बैठक होगी। जिसमें संबंधित विभागों से जुड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे। बता दें, दिल्ली के कई इलाकों का AQI 400 के पार है।

दिल्ली-एनसीआर की हवा दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। वायु प्रदूषण की एक वजह पराली जलाने को भी बताया जा रहा है। वायु प्रदूषण का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। वायु प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ होती है और सबसे ज्यादा असर फेफड़ो पर पड़ता है।

Related Articles

Back to top button