Air Pollution: राजधानी की हवा हुई जहरीली, घोषित किए गए रेड जोन

प्रदूषण का स्थर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राजधानी लखनऊ की हवा भी अब जहरीली हो गई है। लखनऊ के दो इलाकों का AQI लेबल गंभीर स्थिति में पहुंच गया है

प्रदूषण का स्थर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राजधानी लखनऊ की हवा भी अब जहरीली हो गई है। लखनऊ के दो इलाकों का AQI लेबल गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बाद लखनऊ भी बुरी तरह प्रदूषित हो गया है। लखनऊ का कुल AQI 300 के करीब पहुंच गया है। प्रदूषण का स्तर बढ़ने से लखनऊ में लोगों को सांस लेने में दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। तालकटोरा और लालबाग को रेड जोन घोषित कर दिया गया है।

बढ़ते प्रदूषण की वजह से लखनऊ के तालकटोरा,लालबाग की हवा जहरीली हो गई है। तालकटोरा इलाके का AQI 401 तो वहीं लालबाग का AQI 360 पहुंच गया है, जिस वजह से तालकटोरा,लालबाग को रेड जोन घोषित कर दिया गया है। बढ़ते प्रदूषण का कारण फैक्ट्रियों से निकलने वाला धुआं, निर्माण के दौरान डस्ट का हवा में मिलना, निर्माण सामग्री को कवर न किया जाना भी प्रदूषण का कारण बना हुआ है।

दिल्ली नोएडा के बाद अब प्रदेश की राजधानी लखनऊ की स्थिति प्रदूषण की वजह से बेहद खराब हो गई है। लखनऊ में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका है। दिल्ली में हवा दमघोंटू होने से प्राइमरी स्कूल और औद्योगिक इकाइयों को बन्द करने के लिए नोटिस भेजा है। नोएडा में भी वायु प्रदूषण खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। प्रदूषण के खतरे को बढ़ता देख नोएडा प्रशासन ने नोएडा में ग्रैप-4 लागूकर दिया है। नोएडा में 4 व्हीलर डीजल वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। नोएडा में 8 नवंबर तक स्कूल बंद करने के निर्देश जारी किये हैं। इस दौरान बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज चलती रहेंगी। कक्षा 1-8 तक के बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई होगी।

Related Articles

Back to top button