राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय हुए अखिलेश, तेलंगाना, तमिलनाडु व गुजरात के बाद अब पश्चिम बंगाल दौरा, आखिर क्या है सपा की रणनीति!

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनैतिक दल सक्रिय हैं. पिछले कुछ समय से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की राष्ट्रीय राजनीति में भूमिका बेहद सक्रिय नजर आ रही है. सपा प्रमुख तेलंगाना, तमिलनाडु, गुजरात दौर के बाद 17 से 19 मार्च तक पश्चिम बंगाल में रहेंगे. यहां सपा का राष्ट्रीय सम्मेलन होना है.

लखनऊ– लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनैतिक दल सक्रिय हैं. पिछले कुछ समय से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की राष्ट्रीय राजनीति में भूमिका बेहद सक्रिय नजर आ रही है. सपा प्रमुख पूर्व में तेलंगाना का दौराकर चुके हैं. यहां वह मुख्यमंत्री केसीआर की रैली में शामिल हुए थे. कुछ दिन पूर्व वह तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंचे थे, जहां उन्होंने सीएम एमके स्टालिन के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया था.

बीते 11 मार्च को अखिलेश यादव गुजरात पहुंचे थे, यहां उन्होंने पूर्व सीएम शंकर सिंह बघेला से मुलाकात की थी. अब अखिलेश यादव 17 से 19 मार्च तक पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे. यहां सपा का राष्ट्रीय सम्मेलन होना है. अखिलेश यादव पश्चिम बंगाल में सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के सहारे विपक्षी दलों में एकता का पैगाम भी देंगे.

अखिलेश यादव 2024 लोकसभा चुनाव के माध्यम से सपा को राष्ट्रीय राजनीति में स्थापित करने में लगे हैं. साथ ही सभी गैर कांग्रेसी व गैर भाजपाई नेताओं को एकजुट करने के प्रयास कर रहे हैं. पिछले कुछ समय से अखिलेश की रणनीति में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. 2019 लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा का गठबंधन हुआ इसके बावजूद दोनों दल कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और भाजपा ने बाजी मार ली.

अखिलेश यादव को यह मालूम है कि यूपी में भाजपा को घेरने के लिए मतदाताओं को प्रभावित करना ही होगा, इसी को लेकर वह देश के विभिन्न प्रदेशों का दौराकर रहे हैं. ताकि जनता के बीच यह संदेश जा सके कि गैर कांग्रेसी और गैर बीजेपी दल एकजुट हैं. ये सभी राजनैतिक दल भाजपा को कड़ी टक्कर दे सकते हैं. साथ ही अखिलेश यादव पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित कर यह संदेश देने चाहते हैं कि सपा राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती के साथ खड़ी है.

Related Articles

Back to top button
Live TV