बीजेपी मंत्री के बयान पर भड़के अखिलेश, बोले- शक्तिहीन बेबस मंत्रियों पर क्या जवाब देना, सरकार में जिनकी कोई गिनती तक नहीं

योगी सरकार के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के द्वारा यादव समाज पर विवादित टिप्पणी किये जाने पर भड़के अखिलेश यादव। उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उन शक्तिहीन बेबस मंत्रियों की व्यक्तिगत टिप्पणी पर क्या जवाब देना, सरकार में जिनकी कोई गिनती तक नहीं है।

योगी सरकार के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के द्वारा यादव समाज पर विवादित टिप्पणी किये जाने पर भड़के अखिलेश यादव। उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ”उन शक्तिहीन बेबस मंत्रियों की व्यक्तिगत टिप्पणी पर क्या जवाब देना, सरकार में जिनकी कोई गिनती तक नहीं है। हमारी तो यही प्रार्थना है कि बेचारगी से त्रस्त ऐसे मंत्री जी को सन्मति दे भगवान! यदि अहंकार से मतिभंग होने का कोई उपचार होता तो हम उसके लिए भी सच्चे मन से प्रार्थना करते।”

अखिलेश यादव ट्वीट करते हुए योगी सरकार के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण करारा जवाब दिया है। भारत समाचार से बातचीत के दौरान मंत्री लक्ष्मी ने यादव समाज पर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने पूरे अहिर समाज को जानवर पालने वाला कहा था कहा था। जिसके बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर मंत्री लक्ष्मी नारायण को जमकर धोया।

दरअसल, सोमवार को यूपी विधानमंडल के मानसून सत्र की शुरुआत हुई। सदन कुछ समय तक चला लेकिन बाद में विपक्ष के हंगामें के बाद कल तक के लिए विधानसभा स्थगित कर दी गई। अखिलेश यादव यूपी की विधानसभा में मणिपुर पर निंदा प्रस्ताव लाने पर अड़े हुए थे जिसे स्पीकर महाना ने नकार दिया। विपक्षी दलों के हंगामें के बाद सदन की कार्रवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।

विधानसभा में चले घटनाक्रम के बारे में भारत समाचार संवाददाता ने उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी से बात की। पहले तो मंत्री जी ने विपक्ष को मुद्दाविहीन बताया। लेकिन बाद में उन्होंने अखिलेश यादव को लेकर बेहद आपत्तिजनक, बेतुका और विवादित बयान दे डाला। बहरहाल, लक्ष्मी नारायण चौधरी के इस बयान के बाद सियासी बवाल मचना तय लग रहा है।

Related Articles

Back to top button