
लखनऊ- काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श-दर्शन के लिए शुल्क देने की आ रही खबरों पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श-दर्शन के लिए शुल्क की बात उठना भी धार्मिक आस्थाओं पर गहरी चोट है. काशी निवासी व विश्वभर के बाबा विश्वनाथ के भक्त इस समाचार से बेहद आहत हैं. धर्म का व्यावसायीकरण करनेवाली धन पिपासु भाजपा सरकार कल को ‘गंगा जी’ के स्पर्श का भी शुल्क लगा सकती है’.
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श-दर्शन के लिए शुल्क की बात उठना भी धार्मिक आस्थाओं पर गहरी चोट है। काशी निवासी व विश्व भर के बाबा विश्वनाथ के भक्त इस समाचार से बेहद आहत हैं।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 14, 2023
धर्म का व्यावसायीकरण करनेवाली धन पिपासु भाजपा सरकार कल को ‘गंगा जी’ के स्पर्श का भी शुल्क लगा सकती है। pic.twitter.com/JMyx0mQ3l7
दूसरे ट्वीट में सपा प्रमुख ने लिखा कि ‘सपा सरकार के समय पुजारियों के लिए मानदेय दिया गया था व दर्शनार्थियों को कई सुविधाएँ उपलब्ध थीं।आज भाजपा सरकार न तो पुजारियों का मानदेय बढ़ा रही है न जनता के लिए सुविधाएँ बस धन उगाही के नये-नये तरीके ढूँढ रही है. भाजपा धर्म का बाज़ारीकरण कर आस्थाओं का शोषण न करे, जनता आक्रोशित है’.