
कानपुर देहात : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कानपुर देहात के रानियां थाने में पुलिस कस्टडी में पिटाई से मरने वाले बलवंत सिंह के घर लालपुर सरैया पहुंचे सपा अध्यक्ष ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और उनको ढाढंस बंधाया और भरोसा दिलाया की समाजवादी पार्टी परिजनों के साथ हमेशा खड़ी है.
मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने कानपुर में पुलिस कस्टडी में मारे गए बलवंत सिंह के परिजनों से की मुलाकात।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) December 19, 2022
सरकार से ₹ 1 करोड़ मुआवज़ा, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी,ज़मीन का पट्टा,दोषियों पर भेदभाव रहित कार्रवाई व हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में जांच की मांग की। pic.twitter.com/620pYDIKl2
इसके साथ ही सपा अध्यक्ष ने सरकार से इस मामले की उच्च स्तरीय जाँच कराने की मांग की है और आरोपी पुलिस वालों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। इसके साथ ही सपा प्रमुख ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा और पत्नी शालू को सरकारी नौकरी देने की मांग रखी है.
अखिलेश यादव ने कहा की बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार की खूली छूट के चलते पुलिस निरंकुश हो गई है.जिसके चलते पुलिस हिरासत में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.उन्होंने कहा की सपा इस मामले को सदन में उठाएगी कि आखिर पुलिस को इतनी छूट कैसे मिली है.