
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज गेहू खरीद को लेकर ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, “गेहूँ की सरकारी ख़रीद की जगह उद्योगपतियों को गेहूँ बिकवाने के पीछे क्या भाजपा सरकार की मंशा ये है कि ग़रीब तक अनाज न पहुँचे। सरकार ‘गेहूँ ख़रीदी धांधली’ की मुनादी कब पिटवाएगी। आम जनता की थाली पर ‘आटा माफ़िया’ का ग़ैरक़ानूनी क़ब्ज़ा हो रहा है… बुलडोज़र तैयार है ना…”
बता दे कि इससे एक दिन पहले भी अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि भाजपा सरकार के राज में उत्तर प्रदेश अव्यवस्था और अराजकता की भेंट चढ़ गया है। भाजपा की बहुचर्चित योजनाओं की पोलपट्टी अब जनता के सामने खुलती जा रही है। भाजपा की बड़ी दूकान के फीके पकवान से जनता ऊबती जा रही है। प्रशासनिक ढिलाई, अकर्मण्यता और भ्रष्टाचार से प्रदेश का राजनैतिक वातावरण प्रदूषित हो चला है।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत ललितपुर में करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी योजना का सही ढंग से कार्यान्वयन नहीं हो पा रहा है। अभी तक 14 गांवों में सामुदायिक शौचालय नहीं बन सके हैं। जो बने भी हैं उनमें बड़े पैमाने पर कमियां उजागर हुई है। स्वच्छ भारत के नाम पर केवल भ्रष्टाचार हुआ है।