लोक जागरण यात्रा कर अखिलेश ने भरी 2024 के लिए हुंकार, सरकार पर किए कई वार

अखिलेश यादव ने कहा कि लोगों के अधिकार छीने जा रहे, दिल्ली के सीएम के अधिकार छीने जा रहे, आज अधिकारों की लड़ाई है।

लखीमपुर के दो दिवसीय दौर पर पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी के कई कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कई कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और लोक जागरण यात्रा करते हुए कार्यकर्ताओं को सम्बोधित भी किया।

इस दौरान अखिलेश यादव ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि लोगों के अधिकार छीने जा रहे हैं, आज प्रशासन अपनी मनमानी कर रहा।

अखिलेश यादव ने कहा कि लोगों के अधिकार छीने जा रहे, दिल्ली के सीएम के अधिकार छीने जा रहे, आज अधिकारों की लड़ाई है।

उन्होने कहा कि बीजेपी को आज घबराहट है और बीजेपी को केवल सपा ही आउट कर सकती है। सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ट्रिपल इंजन ओड़िशा में भिड़ गए, वहां पर कितने लोगों की जान चली गई बताओ, अभी भी आंकड़े सही नहीं बता पा रहे हैं, और कहते थे ट्रेन में कवच है।

उन्होंने किसानों की गाड़ी से कुचल कर हत्या किए जाने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि लखीमपुर में थार अन्याय और अत्याचार का प्रतीक बन गई थी। हमने उस घटना में कई किसानों को खो दिया।

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि जिन कंपनियों के लिए काले कानून लाए थे, उन्हीं ने देश का गेंहू खरीद लिए, बाबा रामदेव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव का आटा नहीं चल पा रहा है।

Related Articles

Back to top button