सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय से सदस्यता अभियान की शुरुआत की. अखिलेश ने कुछ दिनों पहले समाजवादी पार्टी की सभी कार्यकारिणी को भंग कर दिया था, लिहाजा संगठन को मजबूत करने के लिए मंगलवार को अखिलेश ने सदस्यता अभियान की शुरआत की.
रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को मिली करारी हार पर अखिलेश ने पहली बार खुल का बयान दिया. उन्होंने सीधे तौर पर भाजपा और प्रदेश सरकार पर उपचुनाव में धांधली का गंभीर आरोप लगाते हुए निशाना साधा. उन्होंने हमलावर होते हुए कहा कि आजमगढ़ और रामपुर में वोट नहीं डालने दिया गया.
प्रदेश की योगी सरकार पर उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आजमगढ़, रामपुर में पैसा बांटा गया, शराब के ट्रक भेजे गए और लोगों को वोट नहीं डालने दिया गया. वहीं उन्होंने बीजेपी समेत कांग्रेस को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि BJP-कांग्रेस ने ईडी का गलत प्रयोग किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा गली-गली, गांव-गांव सदस्यता अभियान चलाएंगे. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान से ही संगठन को मजबूत किया जा सकेगा. वहीं इस दौरान उन्होंने योगी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सरकार पर जमकर निशाना भी साधा.
अखिलेश यहीं नहीं रुके. आरोपों की इसी कड़ी में उन्होंने आजमगढ़ और रामपुर के लोकसभा चुनावों में अपनी हार का ठीकरा सरकार पर फोड़ा. उन्होंने कहा कि BJP-कांग्रेस ने ईडी का गलत प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी-कांग्रेस ने हमेशा लोकतंत्र पर हमला करने के लिए ईडी का प्रयोग किया है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने जातीय जनगणना की तरफदारी की.
अखिलेश ने सदस्यता अभियान के तहत गांव-गांव जाकर लोगों से मुलाकात करने की भी बात कही. उन्होंने कहा की समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान के तहत हमारे कार्यकर्ता और नेता यूपी के घर-घर पहुंचेगी और पार्टी के बारे में लोगों को बताया जाएगा. इस दौरान अखिलेश ने यह भी कहा कि वो खुद भी गांव-गांव जाएंगे और लोगों से मिलकर पार्टी के बारे में बताएंगे.