अखिलेश ने साधा भाजपा पर निशाना, बोले – हमने मेट्रो चलवाई और इन्होंने झूठ का ‘डबल इंजन’…

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को सपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शनिवार को आयोजित हुए सपा की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश की भाजपा सरकार निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने कभी अपना संकल्प पत्र उठाकर नहीं देखा। किसानों की आय नहीं बढ़ी लेकिन भारतीय जनता पार्टी का प्रचार पर जोरों पर है। इस दौरान अखिलेश ने अपनी सरकार के दौरान हुए कामों को गिनाया साथ ही योगी सरकार की कार्यकाल से अपने कार्यकाल की तुलना भी की। उन्होंने कहा कहा कि भाजपा और सपा में फर्क साफ दिखता है। । अखिलेश ने आगे कहा, ”हमने प्रदेश को एक्सप्रेस-वे दिया जबकि उन्होंने यूपी को क्योटो बनाने का सपना दिखाया। हमारी सरकार में युवाओं को लैपटॉप मिला और बीजेपी सरकार में उन्हें लाठी मिल रही है।

दूसरे मुद्दों पर बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार में किसानों को मुफ्त सिंचाई मिलती है लेकिन बीजेपी के आने बाद लोगों को केवल मंहगाई मिली है। आज लोगों की कमाई आधी हो गयी है जबकि मंहगाई अपने चरम पर है, बैंकों के हालात भी खराब हैं और एटीएम बन्द पड़े हुए हैं। महिला सुरक्षा के मुद्दे पर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हमने महिला सुरक्षा के लिए 1090 जैसी सुविधा दी,जबकि भाजपा सरकार में प्रदेश को हाथरस जैसा कांड मिला। सपा ने हमेशा महिलाओं को सम्मान दिया है जबकि बीजेपी ने उन्हें तिरस्कार और अपमान के अलावा कुछ नहीं दिया।

Related Articles

Back to top button