UP : अखिलेश यादव का सरकार पर प्रहार, बोले- ईडी से राजनीतिक लोगों को परेशान किया जा रहा है

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को बस्तीमें रहे. यहाँ पर उन्होंने सबसे पहले करनपुर गए और पूर्व विधायक स्व. जितेन्द्र कुमार उर्फ नन्दू चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित किया और परिवारीजनों से मुलाकात कर शोक संवदेना प्रकट की. उसके बाद से कैंसर पीड़ित सपा नेता याकूब के घर रामपुर गए.

Desk : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को बस्ती में रहे. यहाँ पर उन्होंने सबसे पहले करनपुर गए और पूर्व विधायक स्व. जितेन्द्र कुमार उर्फ नन्दू चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित किया और परिवारीजनों से मुलाकात कर शोक संवदेना प्रकट की. उसके बाद से कैंसर पीड़ित सपा नेता याकूब के घर रामपुर गए.

यहाँ पर सपा प्रमुख ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश में हुई हिंसा समेत अन्य मुद्दों पर भाजपा पर वार किया. सपा प्रमुख ने कहा कि सच्चा हिन्दू किसी धर्म के खिलाफ नहीं बोलेगा, बीजेपी अपने प्रवक्ता के साथ आज भी खड़ी है, यूपी में सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ हो रही है महिलाओं पर सबसे ज्यादा उत्पीड़न हो रहा है.

कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यूपी में ला एंड ऑर्डर सिर्फ एक दिखावा है. वही 2 दिन से चल रही राहुल गाँधी से ईडी की पूछताछ पर उन्होंने कहा कि ईडी की जांच एक परीक्षा है, ईडी से राजनीतिक लोगों को परेशान किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button