Akhilesh Yadav को नहीं मिली मुरादाबाद में हेलीकॉप्टर लैंड कराने की अनुमति, सपा ने बताया निंदनीय !

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इन दिनों प्रदेश के सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में 4 फरवरी को उन्हें ...

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इन दिनों प्रदेश के सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में 4 फरवरी को उन्हें मुरादाबाद का दौरा करना था। जिसके लिए उन्हें हेलीकॉप्टर को लैंड कराने की अनुमति नहीं दी गई हैं। जिससे कि समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता और नेताओं ने नाराजगी जाहिर की हैं।

समाजवादी पार्टी के ऑफिसियल ट्विटर आकउंट से एक ट्वीट किया गया हैं जिसमें इसकी निंदा करते हुए लिखा हैं कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत दिनांक 4 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक समारोह में सम्मिलित होना था। जिसके लिए योगी सरकार प्लेन को लैंड करने की अनुमति नहीं दे रही है। यह बेहद निंदनीय कृत्य है। भाजपा के अहंकार का जल्द अंत होगा !

मामले के बारे में मुरादाबाद की नगर मजिस्ट्रेट ज्योति सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि, हवाई पट्टी पर अभी काम चल रहा हैं। जिस कारण वहां किसी विमान को उतारना दुर्घटनापूर्ण हो सकता हैं। किसी विमान को उतारना संभव नहीं हैं। गौरतलब हैं कि अखिलेश यादव को 4 फरवरी को अखिलेश यादव को मुरादाबाद मुधा हवाई पट्टी पर उतरना था।

Related Articles

Back to top button