
लखनऊ- सपा प्रमुख अखिलेश यादव शुक्रवार को नोएडा पहुंचेंगे. इस दौरान पूर्व सीएम कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. अखिलेश यादव पहले दिल्ली जाएंगे उसके बाद वह नोएडा पहुंचेंगे. नोएडा में अखिलेश एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. साथ ही पूर्व सपा नेता राजपाल यादव की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे.
क्या है पूरा कार्यक्रम
सपा प्रमुख अखिलेश यादव शुक्रवार को करीब 9 बजे लखनऊ से हवाई जहाज से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. दिल्ली हवाई अड्डे से अखिलेश यादव नोएडा के हजरतपुर वाजिदपुर सेक्टर 16 पहुंचेंगे. अखिलेश यादव के यहां पहुंचने का समय करीब 12 बजे का है.
इसके बाद सपा प्रमुख हजरतपुर वाजिदपुर सेक्टर 16 गांव में ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगें. अखिलेश यादव का यह दौरा 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर काफी अहम माना जा रहा है. राजनीति के पंडितों के अनुसार अखिलेश यादव के इस दौरे से जहां सपा-रालोद गठबंधन को मजबूती मिलेगी, वहीं, पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश भरेगा.