
चित्रकूट. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के प्रचार के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चित्रकूट में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने सपा को वोट देने की अपील की, तो वहीं केन्द्र और यूपी की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा यूपी में हर तरफ समाजवादी पार्टी की हवा चल रही है, गर्मी निकालने वालों की यूपी की जनता भाप निकालेगी।
चित्रकूट में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा हर तरफ समाजवादी पार्टी की हवा चल रही है,’गर्मी निकालने वालों की जनता भाप निकालेगी’, BJP राज में महंगाई, बेरोजगारी बढ़ी है, ये खुशहाली लाने का चुनाव है, यूपी के भाग्य को बदलने वाला चुनाव है।
अखिलेश यादव ने कहा इस बार गठबंधन की सरकार बनने जा रही। हमें लगातार जनता का समर्थन मिल रहा है। हर चरण में जनता आपस में मुकाबला कर रही। हर चरण में ज्यादा से ज्यादा वोट पड़ रहा है। 10 मार्च को बीजेपी का सफाया होगा। बता दें, अखिलेश यादव आज कौशांबी दौरे पर भी रहेंगे, दोपहर 2 बजे BS डिग्री कॉलेज सयारा में जनसभा करेंगे, सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल के पक्ष में जनसभा करेंगे और चायल प्रत्याशी पूजा पाल के लिए चरवा में रैली को संबोधित करेंगे।