अखिलेश यादव ने “यूपी में का बा” अंदाज में कसा भाजपा पर तंज, कहा “झुठ्ठे केसों की बहार बा, गरीब-किसान बेहाल बा”

अब इस नोटिस के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर का सहारा लेते हुए भाजपा सरकार पर यूपी में का बा की....

उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को “यूपी में का बा” भोजपुरी गीत गाने वाली गायिका नेहा सिंग राठौर को नोटिस भेजते हुए कुछ सवाल किये हैं। अब इस नोटिस के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर का सहारा लेते हुए भाजपा सरकार पर यूपी में का बा की टोन में तंज कैसा हैं।

अखिलेश यादव ने बुधवार सुबह भाजपा राज को भ्रष्टाचार का राज बताते हुए ट्वीट किया और नेहा राठोर के संगीत के अंदाज में ही लिखा,

यूपी में का बा
यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा
यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा
यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा
यूपी में कारोबार का बंटाधार बा
यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा
यूपी में बिन काम के बस प्रचार बा
यूपी में अगले चुनाव का इंतज़ार बा
यूपी में अगली बार भाजपा बाहर बा

गौरतलब हैं कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंगलवार रात को ‘यूपी में का बा’ फेम सिंगर नेहा सिंह राठौर को उन पर उनके वीडियो के जरिए जनता के बीच नफरत फैलाने के आरोप में नोटिस दिया। नोटिस में पुलिस ने इस वीडियो के कई बिंदुओं पर जवाब माँगा हैं। नोटिस में पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए उसके वीडियो के बारे में कई बिंदुओं पर विवरण मांगा।

पुलिस ने पूछा कि क्या यह वीडियो में वही है, और यदि हां, तो क्या वीडियो उसने ही अपलोड किए थे। पुलिस ने यह भी पूछा है कि जिस यूट्यूब चैनल और ट्विटर अकाउंट से वीडियो शेयर किया गया वह उसका है या नहीं? पुलिस ने यह भी पूछा है कि क्या वीडियो के बोल उन्होंने खुद लिखे हैं और अगर हां, तो क्या वह उनके साथ खड़ी हैं? अगर उसने गीत नहीं लिखे हैं, तो क्या गीतकार ने आपकी अनुमति ली है?” पुलिस ने यह भी पूछा कि क्या वह समाज पर वीडियो के प्रतिकूल प्रभाव से अवगत है।

अब अखिलेश यादव के इस ट्वीट से अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि सपा अध्यक्ष नेहा सिंह के समर्थन में उत्तर आये हैं।

Related Articles

Back to top button