टोटी को लेकर अखिलेश ने कही बड़ी बात, जाने क्या है मामला ?

उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव में मैनपुरी में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव में मैनपुरी में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने उपचुनाव में मिली बड़ी जीत के साथ-साथ निकाय चुनाव के बारे में बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर आरोप लगाया।

अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव में मिली जीत के लिए जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि नेता जी के बताए रास्ते पर चलेंगे। साथ ही उन्होंने कहा मैनपुरी के बाद अब निकाय चुनाव है, घर-घर का चुनाव है, पूरी ताकत से लड़ेंगे। व्यापारियों पर हो रही स्टेट जीएसटी की छापेमारी को भी अखिलेश यादव ने गलत बताया। उन्होने कहा कि इनके नेता, कार्यकर्ताओं को खजाने की कमी पड़ गई है, इसीलिए हमारे व्यापारी भाइयों को परेशान कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि छापे के माध्यम से सबके कागज बना लेंगे और वो खिलाफ वोट डालने जाएंगे तो उन्हें कागज से दिखा के डरा दिया जाएगा। उन्होने कहा कि पूरे प्रदेश में बीजेपी हर जगह छापा मार रही है। इसलिए हमारे व्यापारी भाई भी वोट इनके खिलाफ देने जा रहे हैं।

अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आजम खान का समर्थन करते हुए कहा कि राजनीति की परंपरा है कि किसी भी बेगुनाह नेता को झूठा नहीं फसाना चाहिए, आजम खान के साथ जो हुआ है वो पूरे देश में किसी भी नेता के साथ नहीं हुआ, राजनीति में परंपरा ये है कि किसी पोलिटिकल लीडर को झूठा नहीं फंसाना चाहिए। उन्होंने कहा भाजपा के नेता जो टोटी टोटी बोलते थे समय आने पर सब पर कार्यवाही होगी ये स्वीकार करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button