
Bollywood Desk: द कपिल शर्मा शो में जल्द ही बच्चन पांडे के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार अपनी टीम के साथ आने वाले हैं.अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार द कपिल शर्मा शो में नजर आयेंगे.यहाँ पर अक्षय कुमार होली के रंग को और बढ़ायेंगे. कपिल के साथ अक्षय कुमार का ये एपिसोड होली स्पेशल होने वाला है. शो में कपिल और अक्षय दोनों ही बताने वाले हैं कि लोग होली कैसे खेलते हैं. हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक वीडीयो शेयर की जिसमें कपिल शर्मा और अक्षय कुमार ढेर सारी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में कपिल अक्षय का शो में स्वागत करते हैं और कहते हैं कि सर आपको होली की शुभकामनाएं और आप होली खेलते हैं? कैसे खेलते हैं. अक्षय कुमार कहते हैं कि मैं होली खेलता हूं तमीज से. आप लोग सभी होली खेलते हैं. कुछ लोग तो रंग लगाने के लिए ऐसे पीछे आ जाते हैं कि जैसे बदला ले रहे हो. होली पर लोग हाथ पर चेहरे पर रंग लगाते हैं. कुछ लोग तो दांत तक घिस देते हैं. इसके बाद कपिल कहते हैं कि कई लोग देखते हैं कि उनके चेहरे पर ढेर सारा रंग लगा हुआ है तो रंग वेस्ट नहीं करते हैं कि वह शर्ट उठा के पीठ पर लगा देते हैं.