काफी लम्बे इंतज़ार के बाद अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडेय शुक्रवार को रिलीज़ कर दी गयी. होली के अवसर पर ये फिल्म लोगो के लिए होली का सुपर स्टार अक्षय कुमार की ओर से गिफ्ट है. फिल्म का ट्रेलर जब रिलीज़ हुआ था तब से ही इस फिल्म का इंतज़ार दर्शकों को था।
लेकिन फिल्म बच्चन पांडेय में अक्षय कुमार के किरदार का पांडे सरनेम रखने के लिए फिल्म की आलोचना हो रही है। दरअसल इस फिल्म में अक्षय कुमार जो किरदार निभा रहें है वो बदमाश है और लोगों की हत्या करता है। ऐसे में इस किरदार का पांडेय सरनेम रखने पर विवाद हो रहा है। और ट्वीटर पर बायकॉट बच्चन पांडेय ट्रेंड कर रहा है।
वहीं फिल्म की कमाई को लेकर कहा जा रहा है कि बच्चन पांडेय को बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी मसक्क्त करनी पड़ सकती है क्योंकि द कश्मीर फाइल्स पहले से हिट चल रही हालाँकि फिल्म होली के दिन रिलीज़ हुई है और लोग इसे बेहद प्यार दे रहें है ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल होगा ये देखने वाली बात होगी।