
Desk : गणतंत्र दिवस के पहले आंतकी हमले की साजिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, यह अलर्ट यूपी,दिल्ली,पंजाब के कई बड़े शहरों को लेकर जारी किया गया है. आईबी ने दिल्ली पुलिस को भी अलर्ट जारी किया है. आपको बात दे की दिल्ली पुलिस के 2 आतंकियों की अरेस्टिंग के बाद यह अलर्ट जारी किया गया है.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) January 16, 2023
➡गणतंत्र दिवस के पहले अलर्ट जारी किया गया
➡आतंकी हमले की साजिश का अलर्ट जारी हुआ
➡यूपी,दिल्ली,पंजाब के कई बड़े शहरों में अलर्ट जारी
➡आईबी ने दिल्ली पुलिस को भी अलर्ट जारी किया
➡नई दिल्ली में 2 आतंकियों की अरेस्टिंग के बाद अलर्ट#Lucknow pic.twitter.com/wtwUhG1CmE
अलर्ट के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खास सतर्कता बरती जा रही है. धार्मिक महत्व के स्थानों पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिया गए है , ATS, एलआईयू समेत सभी एजेंसियां को अलर्ट रहने को कहा गया है.
ISIS और अल-कायदा संग पाकिस्तान रच रहा भारत को दहलाने की साजिश, भारत की खुफिया एजेसियों की एक गोपनीय रिपोर्ट के हवाले से खबर सामने आई है, इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान की ISI ने भारत में आतंकी हमले करवाने के लिए अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इरबाहिम के गुर्गों की मदद ली है.