इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी चुनाव को टालने का पीएम और चुनाव आयुक्त से किया अनुरोध

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज पीएम और चुनाव आयुक्त से अनुरोध करते कहा है कि कोविड-19 की थर्ड वेव के चलते चुनाव को टाल दिया जाए। इसके साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चुनावी रैलियों पर रोक लगाने का भी अनुरोध किया है। हाईकोर्ट ने आगे कहा है कि चुनाव प्रचार टीवी,समाचार पत्रों के माध्यम से करें।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज पीएम और चुनाव आयुक्त से अनुरोध करते कहा है कि कोविड-19 की थर्ड वेव के चलते चुनाव को टाल दिया जाए। इसके साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चुनावी रैलियों पर रोक लगाने का भी अनुरोध किया है। हाईकोर्ट ने आगे कहा है कि चुनाव प्रचार टीवी,समाचार पत्रों के माध्यम से करें।

देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यह अनुरोध किया है। हाईकोर्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री चुनाव टालने पर विचार करे। आपको बता दे कि देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 280 हो गई है। इनमें महाराष्ट्र में सबसे अधिक 65, दिल्ली में 57, तमिलनाडु में 34, तेलंगाना में 24, राजस्थान में 22, कर्नाटक में 19 के साथ ही हरियाणा में पहला केस सामने आया है।

वहीं गुजरात में बुधवार को ओमिक्रॉन के नौ मामले सामने आए हैं। गुजरात में कुल 23 केस दर्ज हो चुके हैं। केरल (24), उत्तर प्रदेश में (2) मामले हैं। आंध्र प्रदेश में दो मामले , पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और चंडीगढ़ में एक-एक मामला है।

Related Articles

Back to top button