
कानपुर- कथित बाबा करौली शंकर के आश्रम से एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बाबा संतोष सिंह भदौरिया ने गुंडों से अपने भक्त डॉ सिद्धार्थ चौधरी को पिटवाया दिया. मारपीट की यह वारदात सवाल पूछने के बाद बताई जा रही है. भक्त डॉ सिद्धार्थ ने जब बाबा संतोष सिंह भदौरिया से चमत्कार दिखाने को कहा तो कथित बाबा ने उनको कमरा बंद करके पिटवा दिया. डॉ सिद्धार्थ की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्जकर लिया है.
कानपुर
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 22, 2023
➡️कथित बाबा करौली शंकर के आश्रम से वीडियो वायरल
➡️बाबा संतोष सिंह भदौरिया ने गुंडों से भक्त को पिटवाया
➡️नोएडा के डॉक्टर के साथ मारपीट का वीडियो वायरल
➡️आश्रम में डॉ सिद्धार्थ चौधरी के साथ मारपीट हुई थी
➡️सवाल पूछने पर भक्त सिद्धार्थ को ढोंगी ने पिटवाया
➡️डॉ… pic.twitter.com/YHnRQzh1Cq
कथित बाबा संतोष सिंह भदौरिया का चरित्र आपराधिक रहा है. उन पर 1992 में हत्या की FIR दर्ज हुई थी. 1994-95 में तीन क्रिमिनल FIR भी दर्ज हुईं. साल 1994 में बाबा संतोष भदौरिया पर NSA लगा था. कथित बाबा संतोष साल 2003 में किसान नेता बन गए थे. संतोष सिंह भदौरिया पर गुंडा एक्ट भी लगा चुका है.