Amazon Prime ने यूजर्स को दिया बड़ा झटका, मेंबरशिप प्लान किया महंगा

रेट बढ़ोतरी का फैसले के बाद अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप के लिए रेट की नई लिस्ट जारी कि गई है. अब अमेजॉन ने मंथली प्राइम मेंबरशिप में 120 रुपये की बढ़ोतरी की है. प्राइम यूजर्स को मंथली सब्सक्रिप्शन लेने के लिए 179 की जगह 299 रुपये खर्च करने पड़ेंगे और वहीं 3 महीने की प्राइम मेंबरशिप में कंपनी ने 140 रुपये की बढ़ोतरी की है. यूजर्स को इसके लिए 459 रुपये की जगह 599 रुपये देने पड़ेंगे.

DESK अब अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप सब्सक्रिप्शन लेने के लिए यूजर्स को पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. कुछ महीने पहले अमेजॉन ने प्राइम मेंबरशिप की सब्सक्रिप्शन रेट घटाए थे, लेकिन अब प्राइम मेंबरशिप की सब्सक्रिप्शन रेट की कीमतों में 60% से ज्यादा की बढ़ोतरी कर दी गई हैं.

रेट बढ़ोतरी का फैसले के बाद अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप के लिए रेट की नई लिस्ट जारी कि गई है. अब अमेजॉन ने मंथली प्राइम मेंबरशिप में 120 रुपये की बढ़ोतरी की है. प्राइम यूजर्स को मंथली सब्सक्रिप्शन लेने के लिए 179 की जगह 299 रुपये खर्च करने पड़ेंगे और वहीं 3 महीने की प्राइम मेंबरशिप में कंपनी ने 140 रुपये की बढ़ोतरी की है. यूजर्स को इसके लिए 459 रुपये की जगह 599 रुपये देने पड़ेंगे.

प्राइम मेंबरशिप के तहत आप को अमेजॉन- शॉपिंग ऐप से लेकर म्यूजिक और ओटीटी की सुविधा देती है. प्राइम मेंबरशिप में आपको प्राइम वीडियो पर अनलिमिटेड OTT कंटेंट, मूवी देखने को मिलता है. वहीं, प्राइम म्यूजिक ऐप पर 100 मिलियन से ज्यादा गाने बिना ऐड के एंजॉय कर सकते हैं. अमेजॉन शॉपिंग ऐप पर आप जो कुछ भी ऑर्डर करते हैं, उसकी फास्ट डिलीवरी मिलती हैं. डिलवरी का समय 1-2 दिन तक होती है. शॉपिंग ऐप का भी फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा आपको E-Book, Games फ्री में मिलता है.

अमेजन प्राइम मेंबरशिप का वार्षिक प्लान भी है, लेकिन वार्षिक प्लान के रेट नहीं बढ़ाए गए हैं. इस मेंबरशिप के लिए पहले की तरह ही आपको 1499 रुपये खर्च करने पड़ेंगे और वहीं Annual Prime Lite मेंबरशिप के लिए कंपनी ने 999 रुपये रेट तय किया हैं, यानी इसमें भी कोई बढ़ोतरी नहीं हुई हैं.

Related Articles

Back to top button