तलाक की खबरों के बीच नताशा किसी और के साथ इस तरह आई नजर,वीडियो भी हो गया वायरल

सोशल मीडिया पर ट्रोल होने वाले हार्दिक पंड्या के साथ आजकल सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है.खासकर उनकी निजी जिंदगी में

डिजिटल स्टोरी- टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इन दिनों काफी ज्यादा बुरे दौर से गुजर रहे है.हर वक्त अपनी-अपनी किसी न किसी एक्टिविटी की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल होने वाले हार्दिक पंड्या के साथ आजकल सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है.खासकर उनकी निजी जिंदगी में….

पहले उनकी टीम खराब प्रदर्शन के साथ आईपीएल 2024 से बाहर हुई और अब उनका घर टूटने वाला है.रिपोर्ट्स की मानें तो पांड्या और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक तलाक लेने वाले हैं.इसी के साथ सुर्खियों में तो एक बात ये भी चल रही है कि पांड्या की प्रॉपर्टी का 70 प्रतिशत हिस्सा नताशा अपने नाम करवाने वाली है.

दोनों के तलाक की खबरों से जहां एक तरफ उनके फैंस काफी ज्यादा परेशान हैं, वहीं इसी बीच नताशा का एक वीडियो वायरल हुआ है.इस वीडियो में नताशा किसी और के साथ नज़र आ रही है. पैपराजी ने भी जब उन्हें देखा तो तलाक के बारे में पूछने की कोशिश की,,,, मगर नताशा ने कोई रिएक्शन नहीं दिया. बता दें कि वीडियो में नताशा के साथ जो शख्स दिखाई दे रहे है. वो अभिनेत्री दिशा पटानी रुमर्ड ब्वॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर है.फैंस इस वीडियो को लेकर अलग-अलग बातें कर रहे हैं…..

आपको ये भी बता दें कि हार्दिक पंड्या ने 31 मई, 2020 को मॉडल-एक्ट्रेस नतासा स्टेनकोविक से शादी की थी.दोनों ने उसी साल 30 जुलाई को अपने बच्चे का स्वागत किया था. पंड्या और नतासा ने शादी के लगभग तीन साल बाद फरवरी 2023 में उदयपुर में दोबारा धूमधाम से शादी की.वैलेंटाइन डे के अवसर पर कपल ने उदयपुर में एक डेस्टिनेशन वेडिंग में अपनी शादी की रस्मों को दोहराया.इस दौरान करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए। 14 फरवरी को शादी की रस्में ईसाई रीति-रिवाज से निभाई थी. नताशा लंबे घूंघट के साथ सफेद गाउन में नजर आईं जबकि हार्दिक ने काले रंग का सूट पहना था. इसके एक दिन बाद कपल ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की.लंबे समय तक प्रशंसकों को उत्साहित रखने के बाद आखिरकार शादी की तस्वीरें सभी सामने सोशल मीडिया के जरिए दिखाई गई……

फिलहाल इस मसले पर दोनों की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है.

Related Articles

Back to top button