UP: महिलाओं ने अवैध शराब के खिलाफ खोला मोर्चा, भारी मात्रा में कच्ची शराब पकड़ी, आरोपियों को किया पुलिस के हवाले

कहावत है नारी सब पर भारी, अमरोहा के गांव दयावली की रहने वाली महिलाओं ने ऐसा ही कर दिखाया है। जब गांव में बन रही अवैध कच्ची शराब के खिलाफ कई बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस और आबकारी टीम ने कोई कार्यवाही नहीं की, तो गांव की महिलाओं ने संगठित होकर अवैध शराब के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

प्रबल प्रभाकर की रिपोर्ट

अमरोहा. कहावत है नारी सब पर भारी, अमरोहा के गांव दयावली की रहने वाली महिलाओं ने ऐसा ही कर दिखाया है। जब गांव में बन रही अवैध कच्ची शराब के खिलाफ कई बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस और आबकारी टीम ने कोई कार्यवाही नहीं की, तो गांव की महिलाओं ने संगठित होकर अवैध शराब के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

महिलाओं ने छापेमारी करते हुए गांव में बन रही भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ ली और कई सौ लीटर लहन भी नष्ट कराया। महिलाओं ने पुलिस को मौके पर बुलाकर दो आरोपियों को उनके हवाले कर दिया। अब ऐसे में पुलिस और आबकारी टीम की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है। जब पुलिस और आबकारी का कार्य महिलाएं कर रही हो तो इसका मतलब है कि पुलिस की मिलीभगत से ही गांव में अवैध शराब का गोरखधंधा चल रहा था।

कहावत है महिला अवला नारी है लेकिन जब कुछ करने का जुनून आ जाये तो किसी से कम से कम नही ऐसा कर दिखाया है। अमरोहा की महिलाओं ने जब बुरे काम लोगो को बुरे अंजाम में फंसा देते है तो कोई न कोई रास्ता दिखाने बाला आ जाता है। ऐसा कर दिखया है इन महिलाओं ने महिलाओं ने मिलकर एक टीम बनाकर अबैध शराब में संलिप्त लोगो को सबक सिखाने की हिम्मत जुटा ली वो कर दिखया जो जिला आबकारी ओर पुलिस अमले को करना था।

बता दें कि अमरोहा के गंगा किनारे बसे गांव में अबैध शराब बनाई जा रही है। लगातार जिले के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी प्रशासन नाकाम है तो जो काम जिला प्रशासन और आबकारी विभाग को करना चाहिए था वह काम अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव दयावली की रहने वाली महिलाएं एकत्रित होकर कर रही हैं।

गांव की महिलाओं का कहना है कि गांव में अवैध कच्ची शराब नहीं बनने देंगे। जिसके खिलाफ उन्होंने पिछले 6 दिनों से अभियान चला रखा है और गांव के कई लोगों के घरों से जहां पर कच्ची शराब बनती है। वहां पर उन्होंने दबिश देकर उनके घरों से कच्ची शराब और उसको बनाने में इस्तेमाल होने वाला लहन उपकरण बरामद किए हैं। महिलाओं के इस जज्बे और जुनून को देखकर वाकई यह कहना बेमानी नहीं होगा कि अगर समाज चाहे तो क्या कुछ नहीं कर सकता हालांकि गांव की महिलाओं के इस अभियान में अभी तक पुलिस प्रशासन की और आबकारी विभाग की टीम नहीं जुड़ी है लेकिन गांव की महिलाओं का जज्बा कम नहीं हो रहा है गांव की महिलाएं साफ तौर पर कहती हैं कि किसी भी कीमत पर गांव में शराब बंद करा कर दम लेंगी।

Related Articles

Back to top button