Andhra Pradesh : 850 करोड़ रुपये के गांजे से धुआँ – धुआँ हुआ शहर, आसमान में छाई नशीले पदार्थ की चादर…

आंध्र प्रदेश : विशाखापत्तनम पुलिस ने ऑपरेशन परिवर्तन के तहत जिले के अनाकापल्ली के कोडुरु गांव में 850 करोड़ रुपये की लागत का दो लाख किलोग्राम से अधिक गांजे (भांग) को नष्ट कर दिया है।

Photo courtesy : Greater Andhra
Photo courtesy : Rishika Sadam

डीजीपी गौतम सवांग ने बताया, ‘आंध्र प्रदेश में पिछले डेढ़ साल में पुलिस और एसीबी ने 2 लाख किलोग्राम से ज्यादा गांजा (भांग) जब्त किया है।प्रदेश में कई दशकों से गाँजे का अवैध व्यापार चल रहा था, पुलिस ने कार्यवाही करते हुए नेटवर्क और तस्करी पर नकेल कसी हुई है।”

पुलिस ने भारी मात्रा में जब्त गाँजे को नष्ट करने के लिए खुले मैदान में 2 लाख किलोग्राम से ज्यादा गांजे को जला दिया। इतनी भारी मात्रा में गाँजे को जलाए जाने से इलाके में नशीले पदार्थ का धुआँ फ़ैल गया और आसमान में गांजे के धुएं की चादर छा गई।

Related Articles

Back to top button