Ankita Bhandari Case : इस भाजपा विधायक के खिलाफ बढ़ेगी मुश्किलें, रिजॉर्ट तुड़वाकर साक्ष्यों कों मिटाने का लगा आरोप…

अंकिता हत्याकांड कों लेकर यमकेश्वर से भाजपा विधायक रेनू बिष्ट की आने वाले समय में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल अंकिता हत्याकांड कों लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में पौड़ी निवासी आशुतोष नेगी ने एक याचिका दाखिल की हैं जिसमें उन्होंने अंकिता हत्याकांड के घटना स्थल वाले वंनतरा रिजॉर्ट कों भाजपा विधायक रेनू बिष्ट द्वारा जेसीबी मशीन से तुड़वाकर हत्याकांड के साक्ष्यों कों मिटाने का आरोप लगाया हैं। हालांकि रेनू बिष्ट के खिलाफ मुकदमा कायम करने की एक याचिका कों निचली कोर्ट पहलें ही खारिज कर चुकी हैं।

18 सितंबर रविवार का दिन से 19 साल की अंकिता रिसेप्शनिस्ट वनंतरा रिजॉर्ट से लापता थी। स्टाफ पता लगाने की कोशिश कर रहा था, तो भाजपा नेता का रिजॉर्ट मालिक बेटा पुलकीकत आर्य खुद अंकिता के गुमशुदा होने की शिकायत लेकर यमकेश्वर की राजस्व पुलिस के पास पहुंच जाता है। परिजनों तक यह मामला पहुंचता है, तो वह भी रिजॉर्ट पहुंचते हैं। राजस्व पुलिस की तफ्तशी से नाखुश परिजन राज्य महिला आयोग और प्रशासनिक अधिकारियों के पास जाते हैं। जांच में लापरवाही का आरोप लगाकर मामला 22 सितंबर को डीएम के आदेश पर रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर किया जाता है।

बता दें कि अंकिता रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर तैनात थी। कई दफा उसे कस्टमर से संबंध बनाने के लिए कहा गया, लेकिन वह नहीं मानी। कस्टमर से संबंध बनाने की सच्चाई को सार्वजनिक करने की धमकी से घबराया और फिर हत्या की साजिश रची। 18 सितंबर को ही वह मैनेजर सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता के साथ उसे घूमाने के लिए ऋषिकेश ले गया। इसबीच चीला मार्ग पर पुलकीत ने सौरभ के साथ शराब पी और इसके बाद अंकिता को चीला-शक्ति नहर में धक्का दे दिया।

अंकिता भंडारी हत्याकांड: हम अब तक क्या जानते हैं?

  • पुलकित आर्य, रिसॉर्ट मैनेजर सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था, जब उन्होंने लड़की की हत्या करने और उसके शव को चीला नहर में फेंकने की बात कबूल की थी।
  • दोषियों ने पुलिस को सूचित किया है कि अंकिता की हत्या उसके साथ एक तर्क के बाद की गई थी क्योंकि वह रिसॉर्ट के मालिक की रिजॉर्ट में अपने और अपने मेहमानों के लिए यौन संबंध बनाने की मांग से इनकार कर रही थी।
  • 18 सितंबर को पुलकित आर्य, उनके दोस्त अंकित गुप्ता और रिसॉर्ट मैनेजर सौरभ भास्कर ने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए अंकिता को बातचीत के लिए बाहर ले गए। वे पुलकित के साथ अंकिता के साथ बाइक से ऋषिकेश गए।
  • वहां, पुलकित और अंकिता इस मामले को लेकर बहस करने लगे, पुलकित इस बात से नाराज हो गए कि उसने दूसरों को उसकी मांगों के बारे में बताया था।
  • इस बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट हो गई और इस लड़ाई के दौरान अंकिता ने पुलकित का फोन नदी में फेंक दिया। इस बात से नाराज पुलकित ने उसे नदी में धकेल दिया, जिससे संभवत: उसकी मौत हो गई।
  • राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) ने पुष्टि की कि अंकिता भंडारी का शव शनिवार की तड़के उत्तराखंड के ऋषिकेश में चिल्ला नहर से बरामद किया गया था। उत्तराखंड पुलिस ने कहा कि रिसॉर्ट के मेहमानों के साथ वेश्यावृत्ति में लिप्त होने से इनकार करने पर आर्य और रिसॉर्ट के दो अन्य कर्मचारियों द्वारा भंडारी की हत्या कर दी गई।
  • पुलिस ने आगे पुष्टि की कि गिरफ्तार किए गए तीनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया जब उनसे सख्ती से पूछताछ की गई।
  • शव बरामद होने के बाद, स्थानीय लोगों ने ऋषिकेश में भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के स्वामित्व वाले वनतारा रिसॉर्ट में आग लगा दी।
    भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अंकिता भंडारी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता और भाई विनोद आर्य और अंकित आर्य को निष्कासित कर दिया है।

Related Articles

Back to top button