Ankita Bhandari के परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया इनकार, पोस्ट मार्टम रिपोर्ट पर उठाये सवाल !

उत्तराखंड के पौड़ी में अंकिता भंडारी हत्याकांड में एक नया मोड़ आ गया हैं, परिजनों ने अब अंकिता का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया हैं...

उत्तराखंड के पौड़ी में अंकिता भंडारी हत्याकांड में एक नया मोड़ आ गया हैं, परिजनों ने अब अंकिता का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया हैं। परिजनों ने अपनी कुछ मांगे रखी हैं उनका कहना हैं कि बेटी के कातिलों को जड़ से जल्द सजा मिले साथ उन्होंने सर्कार और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह लगाया हैं।

परिजनों का कहना हैं कि रिजॉर्ट क्यों तोड़ा गया?

उन्होंने दावा किया कि प्रशासन के द्वारा सबूत मिटाने की कोशिश की जा रही हैं। साथ ही परिजनों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी सवाल खड़े किये हैं। परिजनों की मांग है कि पोस्टमार्टम एक बार फिर से कराया जाए। प्रशासन परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए मानाने का प्रयास कर रहा हैं।

शनिवार को मृतक लड़की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी थी। जिसमे खुलासा किया गया हैं कि उसकी मौत डूबने से हुई है। उसके शरीर पर चोट के निशान बताते हैं कि युवती के साथ मारपीट की गयी हैं। डॉक्टरों का कहना हैं कि उसके साथ पहले मारपीट की गई बाद में उसे नहर में फेक दिया गया।

इस मामले की अब तक की पूरी कहानी कुछ इस प्रकार हैं कि, 18 सितंबर रविवान का दिन से19 साल की अंकिता रिसेप्शनिस्ट वनंतरा रिजॉर्ट से लापता थी। स्टाफ पता लगाने की कोशिश कर रहा था, तो भाजपा नेता का रिजॉर्ट मालिक बेटा पुलकीकत आर्य खुद अंकिता के गुमशुदा होने की शिकायत लेकर यमकेश्वर की राजस्व पुलिस के पास पहुंच जाता है। परिजनों तक यह मामला पहुंचता है, तो वह भी रिजॉर्ट पहुंचते हैं। राजस्व पुलिस की तफ्तशी से नाखुश परिजन राज्य महिला आयोग और प्रशासनिक अधिकारियों के पास जाते हैं। जांच में लापरवाही का आरोप लगाकर मामला 22 सितंबर को डीएम के आदेश पर रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर किया जाता है।

एएसपी कोटद्वार की अगुवाई में 12 पुलिसकर्मियों की टीम गठित की जाती है, जोकि तफ्तीश की पहले ही कड़ी में रिजॉर्ट मालिक के साथ मैनजर सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को हिरासत में ले लेती है। शुरूआती पूछताछ में वह पुलिस को नई-नई कहानियां सुनते हैं, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ होती है, तो तोते की तरह वह अंकिता की लापता होने का पूरा राज उगल देते हैं। उनकी जुबान खुलते ही हत्या की खौफनाक काहानी सामने आती है।

अंकिता रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर तैनात थी। कई दफा उसे कस्टमर से संबंध बनाने के लिए कहा गया, लेकिन वह नहीं मानी। कस्टमर से संबंध बनाने की सच्चाई को सार्वजनिक करने की धमकी से घबराया और फिर हत्या की साजिश रची। 18 सितंबर को ही वह मैनेजर सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता के साथ उसे घूमाने के लिए ऋषिकेश ले गया। इसबीच चीला मार्ग पर पुलकीत ने सौरभ के साथ शराब पी और इसके बाद अंकिता को चीला-शक्ति नहर में धक्का दे दिया।

Related Articles

Back to top button