
Bollywood Desk: मनोज बाजपेयी ने अब तक कई वेब सीरीज में काम किया है. अब वह एक और वेब सीरीज लेकर आ रहे है. जिसके नाम का ऐलान हुआ है. अपकमिंग वेब सीरीज का नाम ‘सूप’ है. ये ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘नेटफ्लिक्स’ पर स्ट्रीम होगी. इस वेब सीरीज के जरिए फिल्ममेकर अभिषेक चौबे भी फिर से ओटीटी की दुनिया में कदम रख रहे हैं. इस वेब सीरीज का फर्स्ट लुक शेयर किया है. फर्स्ट लुक में मनोज और कोंकणा को देखा जा सकता है.
नेटफ्लिक्स इंडिया ने इस सीरीज का फर्स्ट लुक अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. सीरीज में क्राइम और थ्रिलर देखने को मिलेगा. सीरीज का एक छोटा सा वीडियो जारी किया गया है. जिसमे देखा जा सकता है कि इसमे शूटिंग की कुछ झलकियां दिखाई गई हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि कोंकणा और मनोज बाजपेयी का मेकअप हो रहा है.