जीवाजी विश्वविद्यालय ओपन प्लेसमेंट में सिलेक्शन की घोषणा, 38 छात्रों ने पास की तीन स्तरीय जटिल प्रक्रिया

तीन स्तरीय सिलेक्शन की जटिल प्रक्रिया के प्रथम स्तर पर लिखित परीक्षा में 89 छात्र पास हुए। द्वितीय स्तर में ग्रुप डिस्कशन के बाद 61 छात्रों को योग्य पाया गया।

ग्वालियार: जीवाजी विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन अध्ययनशाला द्वारा अभियांत्रिकी संस्थान में आयोजित ओपन प्लेसमेंट में प्रतिष्ठित कंपनी एच.सी.एल. टेक्नोलॉजी के लिए स्मार्ट ब्रेन्स नोएडा द्वारा कठिन प्रक्रिया को पास करने के बाद 38 छात्रों का चयन किया गया संस्थान में हुए ऑफलाइन केंपस प्लेसमेंट में 180 से अधिक छात्रों ने तैयारी के साथ भाग लिया।

तीन स्तरीय सिलेक्शन की जटिल प्रक्रिया के प्रथम स्तर पर लिखित परीक्षा में 89 छात्र पास हुए। द्वितीय स्तर में ग्रुप डिस्कशन के बाद 61 छात्रों को योग्य पाया गया। टेक्निकल और एचआर राउंड के तीसरे स्तर को देर रात पार करने के बाद कंपनी के टेक्निकल हेड विनीत कुमार ने 38 छात्रों के सिलेक्शन की घोषणा की गई।

इनको सीटीसी 3.6 तक के सालाना पैकेज दिया। जावेगा अभियांत्रिकी संस्थान के निदेशक एवं कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन अध्ययन शाला के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संजय कुमार गुप्ता तथा शिक्षकों ने चयनित छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

Related Articles

Back to top button
Live TV