
बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। चित्रकूट जेल में पत्नी से अवैध मुलाकात मामले में अब्बास अंसारी की मुश्किलें बढ़ती जा रही। अब एंटी करप्शन कोर्ट ने 28 फरवरी को अब्बास को तलब किया है। इस मामले में अब्बास की ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड बन सकती है।
अब्बास अंसारी से नियम विरुद्ध तरीकों से मुलाकात करने पर पत्नी निकहत को पुलिस ने औचक छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया था। जिसके बाद अब्बास अंसारी को कासगंज जेल ट्रांसफर किया गया था। अब्बास अंसारी इस समय कासगंज जेल में बंद हैं। जबकी इनके पिता माफिया मुख्तार अंसारी लंबे समय से बांदा जेल में बंद हैं।
बता दें चित्रकूट जेल में गैरकानूनी ढंग से निकहत पति अब्बास अंसारी से मुलाकात करते हुए पकड़ी गईं थी। माफिया मुख्तार अंसारी लंबे समय से बांदा जेल में बंद थे, जबकि उनके पुत्र अब्बास अंसारी को चित्रकूट जेल में मनी लांड्रिंग के मामले में बंद किया गया था। उन्हें अब कासगंज जेल में रखा गया है। अब एंटी करप्शन कोर्ट ने 28 फरवरी को अब्बास को तलब किया है। इस मामले में अब्बास की ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड बन सकती है। कासगंज जेल से एंटी करप्शन कोर्ट लखनऊ में तलब किया गया है।