
Bollywood Desk: कश्मीर फाइल्स को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा, कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के विधानसभा में दिए गए बयान को लेकर फिल्म के मुख्य किरदार अनुपम खेर ने पलटवार किया है. अनुपम खेर ने कहा है कि अब तो दोस्तों फिल्म को सिनेमा हॉल में ही जाकर देखना. आप लोगो ने 32 साल बाद कश्मीरी हिन्दू के दुःख को जाना है.
दरअसल कल द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने को लेकर दिल्ली के सीएम ने कहा था कि फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को फिल्म यूट्यूब पर दाल देनी चाहिए, जिसे फ्री में पुरे देश के लोग एक साथ देख लेंगे. बता दें कि देश के लगभग 14 राज्यों में द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री कर दिया गया है, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है, वैश्विक स्तर के कलेक्शन के मामले में फिल्म ने 200 करोड़ का आकड़ा पार किया है.
आपको बता दे कि विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी द कश्मीर फाइल” फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पंसद आई थी. और उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल से मुलाकात की और उन्हें बधाई भी दी थी. बता दे कि यह फिल्म कश्मीर से विस्थापित कश्मीरी पंडितों पर बनी है.