3300 करोड़ के घोटाले के आरोपी IAS का पति अरेस्ट, फर्जीवाड़ा कर बनाई थी अकूत संपत्ति

बताया जा रहा है कि साल 2015 से 2017 के बीच यह घोटाला हुआ था. उस दौरान अपर्णा यू यूपी से आंध्र प्रदेश स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम के लिए प्रतिनियुक्त पर गई थीं. उस समय आंध्र प्रदेश में टीडीपी की सरकार थी और चंद्रबाबू नायडू तत्कालीन मुख्यमंत्री थे. उन्होंने एक सीमेंट कंपनी के साथ एक एमओयू किया था जिसमें स्किल डेवलपमेंट के तहत रोजगार के लिए प्रदेश के युवाओं को ट्रेनिंग दी जानी थी.

शनिवार को उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी की लिहाज से बहुत बड़ी खबर सामने आई. 2001 बैच की UP कैडर की IAS अफसर अपर्णा यू के पति को आंध्र प्रदेश पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया. IAS अफसर अपर्णा यू के पति का नाम जीवीएस भास्कर है. गिरफ्तार जीवीएस भास्कर पहले एक कंपनी के साथ मिलकर काम करते थे. बाद में उन्होंने डिजाइन टैक्स सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी के साथ मिलकर आंध्रा प्रदेश के कौशल विकास कार्यक्रम में एक बहुत बड़ा घोटाला किया है.

महत्वपूर्ण बात ये है कि जिस समय ये घोटाला हुआ उस समय अपर्णा यू आंध्र प्रदेश स्किल डेवलपमेंट बोर्ड में डिप्टी सीईओ पद पर तैनात थीं. बहरहाल, अपर्णा यू के पति जीवीएस भास्कर को आंध्र प्रदेश की सीआईडी ने गिरफ्तार कर लिया है और नोएडा की अदालत में पेश करने के बाद उनको छत्तीस घंटे की रिमांड पर लेकर आंध्र प्रदेश ले जा रही है.

बताया जा रहा है कि साल 2015 से 2017 के बीच यह घोटाला हुआ था. उस दौरान अपर्णा यू यूपी से आंध्र प्रदेश स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम के लिए प्रतिनियुक्त पर गई थीं. उस समय आंध्र प्रदेश में टीडीपी की सरकार थी और चंद्रबाबू नायडू तत्कालीन मुख्यमंत्री थे. उन्होंने एक सीमेंट कंपनी के साथ एक एमओयू किया था जिसमें स्किल डेवलपमेंट के तहत रोजगार के लिए प्रदेश के युवाओं को ट्रेनिंग दी जानी थी.

सीमेंट कंपनी और तत्कालीन नायडू सरकार के बीच तब पैंतीस सौ करोड़ रुपए का एमओयू हुआ था. उसी दौरान युवाओं की ट्रेनिंग के नाम पर कंपनी के साथ मिलकर भास्कर ने एक रुपया खर्च नहीं किया. इस पूरे मामले में लगभग दो सौ इकतालीस करोड़ हजम कर जाने की शिकायत है.

साल 2019 में आंध्र प्रदेश से जब चंद्रबाबू नायडू की सरकार चली गई और जगन मोहन रेड्डी की सरकार आई तो वहां की जीएसटी टीम ने इस मामले को पकड़ा और जांच किया. उसके बाद स्किल डेवलपमेंट के चेयरमैन के खिलाफ सीआईडी में इसमें एफआईआर दर्ज कराई. इसी एफआईआर की जांच के क्रम में जीवीएस भास्कर का नाम सामने आया जो अपर्णा यू IAS अधिकारी के पति है.

बहरहाल, जीवीएस भास्कर को नोएडा से आज गिरफ्तार कर लिया गया है और उनको आंध्र प्रदेश ले जाया जा रहा है. फिलहाल अपर्णा यू उत्तर प्रदेश में कहां है इस बात की जानकारी किसी को नहीं है. बताया जा रहा है कि उन्होंने छुट्टी ली है या दिल्ली अथवा आंध्र प्रदेश गई है. बता दें कि इससे पहले जब अपर्णा यू यूपीपीसीएल की एमडी थी, उस दौरान बिजली विभाग में बीएचएफएल नाम की कंपनी में पीएफ फंड का पैसा लगाने में हेरफेर करके तकरीबन चार हजार करोड़ के लगभग का घोटाला किया था.

अपर्णा यू अब बुरी तरह से फंस गई हैं हालांकि अभी उनको तत्कालिक तौर पर सीआईडी अरेस्ट नहीं कर पा रही है क्योंकि अभी सरकार से मंजूरी लेनी बाकी है. आंध्र प्रदेश में ये बड़ा फ्रॉड पकड़ा गया है और उत्तर प्रदेश की आईएएस अफसर अपर्णा यू के पति को अरेस्ट कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि अपर्णा की भी गिरफ्तारी आगे चलकर संभावित है.

Related Articles

Back to top button