
नई दिल्ली- भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद केजरीवाल के दो नए मंत्रियों ने शपथ ली है. राष्ट्रपति द्वारा इस्तीफा स्वीकार होने के पश्चात राजभवन में दोनों मंत्रियों ने शपथ ली. शपथ लेने वाले मंत्रियों का नाम सौरभ भारद्वाज और आतिशी है. सीएम केजरीवाल ने दोनों मंत्रियों को विभागों का आवंटन कर दिया.
दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने मंत्री के तौर पर शपथ ली।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2023
दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ़्तारी के बाद से उनके पद खाली थे। pic.twitter.com/wDMZHgZgdo
आतिशी को शिक्षा, PWD, बिजली और पर्यटन विभाग आवंटित किया गया. वहीं, सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य, जल, उद्योग और शहरी विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है. विभाग आवंटन के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने दोनों मंत्रियों को शुभकामनाएं दीं. शुकामनाएं देने हुए उन्होंने कहा कि आशा करता हूं दोनों मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के पद चिन्हों पर चलकर दिल्ली को प्रगति की ओर ले जाएंगे.
मंत्री पद की शपथ लेने वाली आतिशी कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, वहीं सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से विधायक चुने गए थे. बता दें, आतिशी ने 2019 में पूर्वी दिल्ली से लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर के सामने चुनाव लड़ा था लेकिन वह चुनाव हार गईं थीं.