UP Police Bharti 2024: पुलिस भर्ती परीक्षा के खत्म होते ही CM योगी ने कह दी बड़ी बात…

खैर जो भी हो उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा आखिरकार समाप्त हो गई हैं…लेकिन योगी सरकार ने जो दावें किए थे… जो वादे किए थें…क्या वो उसमें खरी उतरी या नहीं…

UP Police Bharti 2024: डिजिटल स्टोरी : यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा आखिरकार पूरी हो ही गई.. तमाम बवाल और सवाल के बीच दोबारा हुई ये परीक्षा… आखिरकार खत्म हुई तो सीएम योगी ने भी राहत की सांस ली.. क्योंकि ये परीक्षा सीएम योगी के गले की फांस बन गई थी.. जब ये परीक्षा खत्म हुई तो सीएम योगी ने एक बड़ी बात कह दी.. जिसकी चारों ओर खूब चर्चा हो रही है..

दरअसल फरवरी में हुई इस परीक्षा को जब पेपर लीक आरोपों के बीच रद्द किया गया था.. तो योगी सरकार सवालों के घेरे में थी.. पेपर लीक को लेकर सड़कों पर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन था.. तो सियासी गलियारों में…..सदन में विपक्ष के हमले..बात अगर करें यूपी में विपक्षी पार्टीयों में अखिलेश यादव की.. तो अखिलेश यादव चुन-चुन कर सीएम योगी पर मारक प्रहार कर रहे थे..तो वहीं सीएम योगी ने ये परीक्षा दोबारा से 6 महीने के भीतर ही करवाने का वादा किया था..साथ ही दावा किया था निष्पक्ष,पार्दर्शी परीक्षा का..

इसके बाद दोबारा तारीखों का एलान होता है..पांच दिन दो-दो पालियों में ये परीक्षा होती है..जिसमें 48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने एक्जाम दिया..60 हजार 244 पदों के लिए…. जिसमें भर्ती के लिए न सिर्फ उत्तर प्रदेश के युवाओं ने आवेदन किया था, बल्कि देश के कई राज्यों के युवाओं ने उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल बनने के लिए आवेदन किया था..ये परीक्षा सियासी तौर पर चारों ओर से घिरे सीएम योगी के लिए सबसे बड़ी परीक्षा थी..जब ये परीक्षा खत्म हुई तो सीएम योगी ने बड़ी बात कह दी.. सीएम योगी ने परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों,उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड और समस्त जनपदों के जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया हैं..

सीएम योगी ने एक्स पर लिखा..@Uppolice आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,200 से अधिक पदों पर चयन के लिए आयोजित लिखित परीक्षा-2023 के निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने की सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई! परीक्षा में सहभागिता करने वाले सभी ऊर्जावान और अनुशासित युवाओं को मनोनुकूल परिणाम प्राप्त हों, सभी का भविष्य उज्ज्वल हो, इस हेतु अनंत मंगलकामनाएं! विश्व की सबसे बड़ी सिविल पुलिस भर्ती परीक्षा को सफलतापूर्वक, सकुशल संपन्न कराने में सहयोगी सभी जनों, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड और समस्त जनपदों के जिला प्रशासन को हृदय से धन्यवाद!

दरअसल बार-बार पेपर लीक की घटनाओं से घिरी योगी सरकार के लिए बड़ी चुनौती थी.. इस बार परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. करीब 16000 CCTV कैमरे और 2 लाख पुलिसकर्मी भर्ती परीक्षा पर नजर रख रहे थे. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन, परीक्षा की लाइव मॉनेटरिंग, कंट्रोल रूम, 2300 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी… यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अलर्टनेस और चाक-चौबंद व्यवस्था का ही नतीजा रहा कि परीक्षा के दौरान एक परिंदा भी पर नहीं मार पाया

खैर जो भी हो उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा आखिरकार समाप्त हो गई हैं…लेकिन योगी सरकार ने जो दावें किए थे… जो वादे किए थें…क्या वो उसमें खरी उतरी या नहीं…

Related Articles

Back to top button